इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री की बैग की तलाशी के दौरान 26 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा मिली। मुद्रा अलग-अलग देशों की है। यात्री आय का स्त्रोत नहीं बता पाया। असके चलते इंदौर सीमा शुल्क ने उस मुद्रा को जब्त कर लिया है। यात्री विदेशी मुद्रा लेकर इंदौर से शारजाह जा रहा था। यात्री के पास सबसे ज्यादा डाॅलर मिले। एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट संख्या अाईएक्स-255 में इंदौर से शारजाह जा रहे एक यात्री की इंदौर के सामान की सीआईएसएफ कर्मियों ने जांच की। एक बैग में अलग-अलग देशों की मुद्रा देखकर कर्मी चौंक गए और उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.