सुशासन, विकास और विरासत, संवर्धन में प्रदेश रहा अव्वल
1 साल में मोहन सरकार के मनमोहनी कार्यो पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
जबलपुर। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यहां कहा कि पिछले एक साल में मोहन सरकार ने अनेक मनमोहनीय कार्य किए है| पूरा एक साल सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है| श्री विजयवर्गीय जबलपुर प्रवास के दौरान मोहन सरकार के एक साल पूरे होने पर यहां होटल नर्मदा जैक्शन में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे| पत्रकारों से बातचीत के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि 13 दिसंबर 2023 को डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रचंड जनादेश के साथ एक राष्ट्रवादी सरकार का गठन हुआ| इस सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरुप सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित भाव से काम किया| पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के साथ प्रदेश सरकार ने अपने लक्ष्य को पूरा किया और इस एक वर्ष में प्रदेश की उन्नति के लिए किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिए सफलता के द्वार खोल दिए| इन वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आने का दावा भी उन्होंने किया|
25 को मप्र की छतरपुर आयेंगे पीएम
नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी का नारा भी चरितार्थ हो रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 दिसंबर को छतरपुर आयेंगे, यहां वें केन – बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे| इसके बाद नए साल में फरवरी- 2025 में पुन: मप्र की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर समिट में भी शामिल होने आयेंगे|
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान
श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 11 दिसंबर से जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है| 26 जनवरी तक पूरे प्रदेश में शिविर में लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाएगा| इन शिविरों में जनसमस्याओं का मौके पर शिविर लगाकर निवारण किया जायेगा। इसमें केन्द्र और राज्य सरकारकी शतप्रतिशत सैचुरेशन वाली चिन्हित – 34 हितग्राही मूलक योजनाओं में और 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित 63 सेवाओं का शिविर लगाकर आमजन को लाभ दिया जाएगा।
1 साल में कई उल्लेखनीय कार्य
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार ने पिछले एक सालों में हर वर्ग के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किए है| गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, गौ संवर्धन, सुशासन, कानून व्यवस्था, पर्यटन व संस्कृति संवर्धन की दिशा में मप्र ने उल्लेखनीय कार्य किए, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली और गरीब कल्याण के कामों के लिए मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान मिला| युवाओं के कल्याण के लिए रोजगार दिवस के अवसर पर 5 लाख युवाओ को स्वरोजगार ऋण वितरित किया गया| सभी शासकीय विभागो में लगभग 1 लाख पदों पर भर्तियां की जा रही है| आगामी 5 वर्ष में 2.50 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। श्री विजयवर्गीय ने बताया प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर शासकीय सेवाओं में महिलाओ को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। लाड़ली बहना योजना में 1.29 करोड़ बहनों को जनवरी 2024 से अब तक 19 हजा र21 2करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया है|
उद्योग एवं रोजगार से संवरेगा प्रदेश का भविष्य
उन्होने बताया मप्र सरकार द्वारा वर्ष 2025 को औद्योगिक वर्ष के रूप में घोषित किया गया है। प्रदेश ने अब तक सम्पन्न हुईं 6 रीजनल इंडस्टरी कॉन्क्लेव उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम से रु. 2.07 लाख करोड़, मुंबई, बेंगलुरू, कोयम्बर्टूर, कोलकाता में किए गये रोड-शो कार्यक्रमों में रु. 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश , भोपाल में आयोजित खनन कॉन्क्लेव में रुपये 20 हजार करोड़ के निवेश और मुख्यमंत्री की यू.के. और जर्मनी की यात्रा में 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
संविधान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा
पत्रकारवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में श्री विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि जो लोग भाजपा पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगा रहे है और हाथ में संविधान लेकर घूम रहे है उन्हें तो संविधान को भी हाथ लगाने का अधिकार नही है ऐसा इसलिए कि जम्मू में धारा 370 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हटाई गई और अब वहां उस वर्ग को भी आरक्षण मिलना शुरु हो गया है जिसे अभी तक नहीं मिलता था| वहीं आष्टा के कारोबारी मनोज परमार के आत्महत्या मामलें में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा में ऐसे लोगों को लाने की कोई बात ही नहीं, इसलिए यह आरोप बेबुनियाद है|
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, मप्र पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया, पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी गोलू, प्रदेश पैनलिस्ट रविंद्र पचौरी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकान्त साहू, सह प्रभारी रवि शर्मा उपस्थित थे।