Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की 22 दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के दौरान परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है। उस दिन रेलवे ने बरेली होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। चार ट्रेनों को मार्ग बदलकर और दो को 90 मिनट तक की देरी से चलाया जाएगा। साथ ही, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। यूपीपीएससी परीक्षा में 15,648 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। ये सभी अभ्यर्थी दूसरे जिलों के हैं। कई अभ्यार्थियों खासकर महिलाओं के साथ उनके परिजन भी आते हैं। कोहरे के कारण पहले से ही बरेली होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। 40 के फेरों में कटौती की गई है।19 से 24 दिसंबर के बीच 14 ट्रेनों को और निरस्त किए जाने का असर बाकी ट्रेनों के साथ बसों पर पड़ेगा।