राहुल-प्रियंका की अगुवाई में ‘इंडिया’ ने लगाए ‘माफी मांगो’ के नारे

आंबेडकर मामले को लेकर संसद में जोरदार प्रदर्शन

230

नई दिल्ली। संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है, इस बीच बुधवार को विपक्ष ने बाबा साहेब आंबेडकर मामले को लेकर जोरदार हंगामा किया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इसे लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन ने संसद के गेट पर प्रदर्शन किया है।
कांग्रेस व विपक्ष के अन्य सांसदों ने विरोध करते हुए अमित शाह माफी मांगो के नारे लगाए हैं। इससे पहले कांग्रेस सांसद व पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शाह से इस्तीफे की मांग की है। गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि वे (कांग्रेस) जितनी बार आंबेडकर का नाम लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती। केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस व विपक्ष के सांसदों ने संसद के गेट पर बुधवार को प्रदर्शन किया है। इसमें सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.