Ujjain Mahakal: भस्म आरती में गूंजा श्री महाकालेश्वर तव शरणम, भांग और ड्राईफ्रूट से हुआ बाबा महाकाल का शृंगार
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज शुक्रवार सुबह हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का भांग, ड्राईफ्रूट और पूजन सामग्री से त्रिपुंड लगाकर आकर्षक शृंगार किया गया। आज भस्म आरती में श्री महाकालेश्वर तव शरणम की गूंज सुनाई दी। साथ ही बाबा महाकाल को एक अलग ही स्वरूप में शृंगार हुआ। आज जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया वह देखते ही रह गया। भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। उसके बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई।