सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। भोपाल नाके पर स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक में मतगणना होगी। यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बताया गया है कि सीहोर का परिणाम सबसे पहले और बुदनी का परिणाम सबसे बाद में आएगा। सीहोर जिले की चारों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य तौर पर मुकाबला है। जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कुल 39 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीहोर से सात, आष्टा विधानसभा में कुल नौ, इछावर विधानसभा में कुल 11 और बुदनी विधानसभा में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस बार जिले में जिले की चारों विधानसभा में कुल 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि बुदनी विधानसभा में 84.07 प्रतिशत, आष्टा में 84.29 प्रतिशत, इछावर में 85.73 प्रतिशत और सीहोर विधानसभा में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
किनके बीच सीधा मुकाबला
विधानसभा क्षेत्र बुदनी में भाजपा उम्मीदवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल से सीधा मुकाबला है। पिछले चुनाव में यहां भाजपा के शिवराज सिंह चौहान जीते थे। विधानसभा क्षेत्र सीहोर में भाजपा उम्मीदवार सुदेश राय का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी शशांक रमेश सक्सेना से है। यहां पिछला चुनाव भाजपा के सुदेश राय जीते थे। विधानसभा क्षेत्र इछावर में भाजपा प्रत्याशी करण सिंह का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार शैलेंद्र पटेल से है। यहां पिछला चुनाव भाजपा के करण सिंह वर्मा जीते थे। विधानसभा आष्टा में मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार गोपाल इंजीनियर का कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान से है। यहां पिछला चुनाव भाजपा के रघुनाथ मालवीय जीते थे।
कहां कितना हुआ मतदान
जिले की बुदनी विधानसभा में कुल 232263 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 122896 पुरुष और 109361 महिला मतदाता तथा छह अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। आष्टा विधानसभा में 233251 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 123835 पुरुषों और 109414 महिला मतदाताओं तथा दो अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। इछावर विधानसभा में 194970 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 103106 पुरुषों और 91864 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। सीहोर विधानसभा में 180926 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 94944 पुरुषों और 85976 महिला मतदाताओं तथा छह अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि जिले की चारों विधानसभा में कुल 841410 मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान 444781 पुरुष मतदाओं और 396615 महिला मतदाताओं सहित 14 अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। जिले की चारों विधानसभा में कुल नौ लाख 97 हजार 959 मतदाता है, जिनमें से पांच लाख 14 हजार 865 पुरुष मतदाता, चार लाख 83 हजार 76 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता हैं।
सीहोर का सबसे पहले, बुदनी का सबसे आखिर में आएगा परिणाम
जिले की चारों विधानसभा सीहोर, आष्टा, इछावर और बुदनी में मतगणना तीन दिसंबर को होगी। मतगणना में देरी न हो इसके लिए सीहोर और इछावर में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी, जबकि आष्टा और बुदनी के लिए 17-17 टेबल लगाई जाएंगी। हालांकि सबसे पहले परिणाम सीहोर विधानसभा का आएगा। यहां कुल 265 मतदान केंद्र की मतपेटियों की गिनती 19 राउंड में हो जाएगी। प्रत्येक राउंड में करीब 15 मिनट का समय लगेगा। इसी तरह आष्टा और इछावार के लिए मतगणना 20 राउंड में होगी। जबकि बुदनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 22 राउंड में पूरी होगी।