2025 में रेलवे देने जा रहा ये बड़ी सौगात, स्लीपर-एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को होगा फायदा
नई दिल्ली। भारतीय रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए वर्ष 2025 खास होने जा रहा है। इस साल रेलवे यात्रियों को कई नई सौगात देने जा रहा है। इससे यात्रियों का नया केवल सफर आसान होगा, बल्कि सुरक्षित और सुविधाजनक भी होगा। यात्रियों को मिलने वाली इन सुविधाओं की शुरुआत साल के पहले माह यानी जनवरी से होने जा रही है। सबसे अहम बात यह है कि इन सुविधाओं का फायदा एसी क्लास से लेकर सामान्य श्रेणी में चलने वाले सभी यात्रियों को मिलेगा। इसी साल कश्मीर देशभर के अन्य रेल मार्गों से जुड़ जाएगा। श्रीनगर कटरा रेल मार्ग पूरी तरह से तैयार हो गया हैं। इस पर ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरु हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, पहली ट्रेन माता वैष्णो देवी कटड़ा से बारामूला के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। सर्दियों के मौसम में श्रीनगर और आसपास का तापमान शून्य में चला जाता है। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन यहां के मौसम को देखते हुए बेहतर रहेगी। इस ट्रेन में यात्रियों को खास सुविधाएं भी दी जाएगी, जबकि कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्शन बन कर तैयार हो चुका है। ये सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है,क्योंकि इस लाइन का 97.34 किमी हिस्सा सुरंगों से गुजरता है। साथ ही विश्व का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज भी सेक्शन में है, जहां से ट्रेन गुजरेगी। इसके अलावा देश के पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को ट्रैक पर उतारने की पूरी तैयारी हो गई है। इसका ट्रायल भी पूरा हो गया है। अगले कुछ माह में इसकी शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा रेलवे अमृत भारत का अन्य कई रूटों पर चलने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल ये ट्रेनें केवल दो रूटों पर ही चल रही हैं, लेकिन आने वाले दिनों में कम दूरी के शहरों के बीच इसे चलाने की तैयारी की जा रही है। इन ट्रेनों में आम आदमी कम किराए में प्रीमियम और लग्जरी ट्रेनों जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकता है। इन ट्रेनों के जनरल श्रेणी में भी गद्देदार सीट लगाई गई है। जबकि मोबाइल चार्जर के लिए प्वाइंट दिए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों को इन ट्रेनों में कई सुविधाएं मिलेगी।