खड़े कंटेनर में घुसी कार, दो की मौत…तीन हुए गंभीर घायल, महाकाल दर्शन करने आ रहे थे सभी

202
उज्जैन। उज्जैन में महाकाल दर्शन करने आ रहे पांच युवक हादसे का शिकार हो गए। रूनीजा रोड पर फोरलेन ब्रिज पर स्विफ्ट डिजायर कार बेकाबू होकर खड़े कंटेनर में जा घुसी। इस भीषण घटना में दो की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन की गंभीर घायल हुए हैं। बता दें कि गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को शासकीय अस्पताल बड़नगर लाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उज्जैन रैफर किया गया। दोनों शवों का पीएम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। कार चालक सहित पांचों युवक राजगढ़ (धार) के रहने वाले हैं। जो कि नववर्ष में भगवान महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे। उसी दौरान रात रात 2.30 बजे दुर्घटना हो गई। शवों का पीएम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। राजगढ़ निवासी 24 वर्षीय चालक हर्षदीप पिता पंकज सिंह कार से आयुष (18), कान्हा (19), विकास (18), कान्हा उर्फ हर्षित को लेकर बुधवार की दरमियानी रात में उज्जैन महाकाल दर्शन करने लेकर जा रहा था। रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच रूनीजा रोड फोरलेन ब्रिज पर कार बेकाबू होकर खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में चालक हर्षदीप और कान्हा की मौके पर मौत हो गई। जबकि  विकास, आयुष और कान्हा उर्फ हर्षित तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। तीनों घायलों को मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हेमंत कटारे, आरक्षक रूपेश पलें सहित अन्य पुलिसकर्मी बड़नगर शासकीय अस्पताल लेकर आए, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों घायलों की गंभीर हालत होने से जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर किया गया। दुर्घटना में मृत चालक और एक अन्य युवक का पीएम शासकीय अस्पताल हुआ। पीएम के पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच में लिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.