कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे: रमेश बिधूड़ी

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस भड़की

232

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक विवादास्पद बयान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बिधूड़ी कह रहे हैं कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। बता दें कि रमेश विधूड़ी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।
बीजेपी नेता बिधूड़ी का विवादास्पद बयान वायरल होने के बाद एक टीवी चैनल ने पूछा कि क्या आपने ये बयान दिया है कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना देंगे? इस पर बिधूड़ी ने कहा कि लालू यादव जी ने हेमा मालिनी के गाल की तरह बिहार की सड़कें बनाने की बात कही थी, अगर इनको आज इस बयान से दर्द हुआ है तो हेमा मालिनी जानी मानी हीरोइन रही हैं, जो समाज का दर्पण है। लेकिन लालू जी आज कांग्रेस के साथ गलबहियां कर रहे हैं, अगर वह बयान गलत थे को कांग्रेस उस पर भी बोले।
बिधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा एंड कंपनी तलवे चाट कर राजनीति में यहां तक पहुंचे हैं, लोगों की सेवा करके नहीं पहुंचे। वह दलाली करके यहां पहुंचे हैं, तो पहले वह बोलें कि लालू यादव का बयान गलत है। बिधूड़ी के इस बयान पर सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और बिधूड़ी पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी घोर महिला विरोधी है, रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी को लेकर दिया बयान शर्मनाक है। ये बयान महिलाओं के बारे में उनकी कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है, कांग्रेस ने कहा कि जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही बीजेपी की असलियत और उसका चेहरा है। क्या इस घटिया भाषा और सोच पर बीजेपी की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, जेपी नड्डा या ख़ुद पीएम मोदी कुछ बोलेंगे?
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक खुद पीएम हैं, जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं, तो उनके लोग और क्या-क्या नहीं बोलेंगे? इसके साथ ही कांग्रेस ने मांग की कि इस घटिया सोच के लिए बिधूड़ी को माफ़ी मांगनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.