बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षाबलों की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया. बस्तर रेंज के IG ने इस हमले की पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान जख्मी बताए जा रहे हैं. हमला इतना ताकतवर था कि सुरक्षाबलों की गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े हो गए. कुछ टुकड़े पेड़ों की शाखों पर जाकर अटक गए।
IG बस्तर पी सुंदरराज ने बताया, “बीते दो-तीन दिनों से बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में ऑपरेशन चल रहा था. ऑपरेशन खत्म करके आज सुरक्षाबलों के ये जवाब बेस कैंप लौट रहे थे. इसी दौरान अंबेली गांव के पास IED ब्लास्ट किया गया. सुरक्षाबलों की एक बख्तरबंद गाड़ी इसकी चपेट में आ गई.” IG बस्तर के मुताबिक, बीजापुर में हुए नक्सली हमले में दंतेवाड़ा DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के 8 जवान शहीद हो गए हैं. हमले में ड्राइवर की भी मौत हो गई है।