शहडोल। शहडोल जिले में अवैध कारोबार एक बार फिर शुरू हो गया है। बुढार पुलिस ने अवैध कोयले का परिवहन करते हुए बिना नंबर का एक ट्रैक्टर को जब्त किया है, जिसमें अवैध कोयला लोड था। जब्त किए गए कोयले की कीमत 6 लाख से अधिक आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई पुलिस ने धनगांव के जोड़ा तालाब के पास बीती रात की है। जानकारी के अनुसार, बुढार थाना क्षेत्र के धनगांव के समीप जोड़ा तालाब के पास से अवैध कोयले से लोड ट्रैक्टर जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था। मौके पर पहुंचने पर एक ट्रैक्टर अवैध कोयले से लोड पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस की आहट मिलते ही चालक मौके से भाग गया। बताया गया है कि यह अवैध कोयला सोहागपुर और बुढार की सीमा पर स्थित नवलपुर सोन नदी के किनारे से अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो थानों की सीमा होने के बावजूद यहां दिन-रात अवैध कोयले का उत्खनन किया जाता है। स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से माफिया यह काला कारोबार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ खनिज विभाग को अवैध उत्खनन की कई बार सूचना दी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी कारण बेखौफ माफिया अवैध कोयले का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.