धार्मिक अनुष्ठान के दाैरान फावड़े से काटकर गैंगस्टर की हत्या, पुलिस तैनात

40
बिजनाैर। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में कई वर्षों से चली आ रही रंजिश के चलते हुई मारपीट के दौरान गैंगस्टर पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रुप से घायल हुए गैंगस्टर की अस्पताल में मौत हो गई। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपी गई है।
जागरण के दाैरान हुई थी कहासुनी
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गांवड़ी बुजुर्ग में जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए रोहित उर्फ रिंकू(32)  पुत्र रोहिताश गया था। जागरण के बीच रोहित की दूसरे पक्ष के लोगों के गाली-गलाैज और मारपीट हो गई।

धारदार हथियारों से किया हमला

इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने फावड़े और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में रोहित गंभीर रुप से घायल हो गए। दौड़कर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे हमलावरों से छुड़ाकर बिजनौर सरकारी अस्प्ताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।
रोहित के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। जिसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.