जम्मू । जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर हुई मुठभेड़ में सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 पाकिस्तानियों को ढेर कर दिया. इन घुसपैठियों में पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के आतंकवादी शामिल है। बताया जाता है कि भारतीय सेना ने 4-5 फरवरी की रात को एलओसी पर अपनी चौकी पर पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा किए गए हमले को विफल कर दिया. इस दौरान सेना की कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर हो गए. इनमें से दो से तीन पाकिस्तान सेना के जवान भी शामिल थे।
बता दें कि बॉर्डर एक्शन टीम को एलओसी पर छिपकर हमला करने की ट्रेनिंग दी गई है. वहीं पाकिस्तान की एजेंसी की बात करें तो पहले भी बॉर्डर पर इनके द्वारा हमला किया जा चुका है. इसी कड़ी में इनके द्वारा एक बार फिर से सुरक्षाबलों पर हमला की कोशिश की गई. वहीं सतर्क सुरक्षाबलों ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. घुसपैठियों को एलओसी पर देखे जाने के साथ ही भारतीय जवानों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
आतंकी संगठन अल-बदर के आतंकी
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबल इस तरह की घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ करने का प्रयास होता है. मारे गएसात घुसपैठियों में पाक सेना के जवान और आतंकी संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल है पाकिस्तान के द्वारा घुसपैठ करने की लगातार नापाक कोशिश की जा चुकी है. वहीं कथित रूप से 5 फरवरी को पाकिस्तान कश्मीर सॉलिडरिटी दिवस मनाता है. इसी के मद्देनजर प्रोपोगेंडा को हवा देने के मकसद से पाकिस्तान भारतीय सेना पर हमले की कोशिश करना चाहता था।