महबूबा और उनकी बेटी क्या सच में हुईं हाउस अरेस्ट?

इल्तिजा कर रहीं हैं घर से बाहर नहीं निकलने देने का दावा

137

नई दिल्ली। महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी को हाउस अरेस्ट करने के दावे किए जा रहे हैं। यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को किया है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि उन्हें और उनकी मां को हाउस अरेस्ट किया गया है। इल्तिजा का कहना है कि उनकी मॉं महबूबा को सोपोर जाने से रोका गया है, जबकि इल्तिजा खुद को कठुआ जाना था, लेकिन घर से निकलने नहीं दिया गया है। सोपोर में इसी हफ्ते ट्रक चालक वसीम अहमद मीर की मौत हुई थी. जिनसे मिलने महबूबा जाना चाह रहीं थीं, जबकि इल्तिजा कठुआ जाकर माखन दीन की फैमली से मिलना चाह रहीं थीं, लेकिन दावे के मुताबिक उन्हें भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया है। यहां पर बताते चलें कि बारामूला जिले के संग्रामाहा में सेना की गोलीबारी में ट्रक चालक वसीम अहमद मीर की मौत हो गई थी।
वहीं दूसरी तरफ कठुआ के बिलावर इलाके में रहने वाले माखन दीन की मौत पर भी सियासत गर्माई हुई है। पूर्व सीएम महबूबा का आरोप है कि माखन की मौत पुलिस हिरासत में टॉर्चर के कारण हुई है, जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस ऐसे तमाम दावों को खारिज करती है और कहती है, कि माखन दीन ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार माखन का पाकिस्तानी आतंकी स्वारू गुजर से कनेक्शन रहा और वह उस समूह की मदद कर रहा था, जिसने जुलाई 2024 में बडनोटा में सेना के काफिले पर हमला भी किया था। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद माखन दीन को छोड़ दिया गया था और उसके बाद ही उसने कीटनाशक खाकर घर में ही खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में कठुआ जिला मजिस्ट्रेट राकेश मिन्हास ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। बावजूद इसके सियासत गरमाई हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.