नेशनल हाईवे पर 17 घंटे बाद खुला जाम, धीरे-धीरे प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु, प्रशासन मुस्तैद

291
कटनी। महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों को कटनी-जबलपुर नेशनल हाईवे से सुबह करीब 5 बजे छोड़ा गया है। इस दौरान ट्रक जैसे बड़े वाहनों को रोका गया तो श्रद्धालुओं से भरी छोटी गाड़ियों को 15-15 मिनट के अंतराल में छोड़ते हुए जाम खाली करवाया गया है। जिला प्रशासन की मानें तो देर रात करीब 7 से 8 किमी लंबा जाम लग चुका था, जिसे देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया था। जिसके बाद मिले निर्देशन पर गाड़ियों को सुविधा अनुसार छोड़ा जा रहा है। कटनी-जबलपुर की बॉर्डर के ग्राम धनगंवा के पास ही कल दोपहर करीब 12 बजे से गाड़ियों को रोक लिया गया था। जिसमें हजारों गाड़ियों में लाखों श्रद्धालु फंस गए थे। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने स्तर में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को पानी भोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई थी।
वहीं देर रात एसपी अभिजीत रंजन अपने पुलिस बल के साथ लोगों में नमकीन, बिस्कुट और बच्चों को चॉकलेट देते दिखाई दिए थे। बता दें कि ऐसा ही कटनी-मैहर मार्ग में करीब 2 किमी लंबा जाम देखा गया है, जिसे खाली करवाने में यातायात थाने के 50 से अधिक पुलिसकर्मी, जिसमें एएसपी-सीएसपी सहित बड़ी संख्या में स्टॉफ लगे हुए हैं। चूंकि रीवा के चाकघाट से गाड़ियों को पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। इसलिए स्थितियां अभी बिगड़ी हुई बताई जा रही है। फिलहाल 17 घंटे बाद खुले जाम से लोगों को कुछ राहत मिल पाई है, लेकिन उसका महाकुंभ पहुंचना अभी भी मुश्किल बताया जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.