नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हुई है। रविवार को भी स्टेशन में यात्रियों की भारी भीड़ रही और अव्यवस्था का माहौल ऐसा कि कुछ लोग इमरजेंसी विंडो से ट्रेन में प्रवेश करते देखे गए। दिल्ली से बिहार जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालात ऐसे थे कि जब दरवाजे से चढ़ने की जगह नहीं मिली, तो यात्री आपातकालीन खिड़की से ट्रेन में घुसते नजर आए। भीड़ का दबाव, धक्का-मुक्की और अव्यवस्था तस्वीरों और चश्मदीदों के अनुसार, ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही यात्री तेजी से चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। रिजर्वेशन टिकट से अधिक अनारक्षित और वेटिंग टिकट धारकों की भारी भीड़ मौजूद थी, जिससे ट्रेन में चढ़ने के दौरान अफरा-तफरी मच गई। स्लीपर कोच की आपातकालीन खिड़की से यात्री न केवल खुद को अंदर घुसाने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि अपने सामान को भी पहले ट्रेन में फेंक रहे थे। इस दौरान धक्का-मुक्की और हंगामे की स्थिति बनी रही। गौरतलब है कि शनिवार रात प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई थी।
रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। अब देखना होगा कि रेलवे प्रशासन इस अव्यवस्था से निपटने के लिए क्या कदम उठाता है और यात्रियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करता है।