अमेरिका की जमीन तक पहुंचने वाली मिसाइल बना रहा तानाशह किम जोन?

विश्लेषकों ने कहा- यह लम्बे समय तक और ज्यादा ऊंचाई तक भर सकती है उड़ान

20

सोल। उत्तर कोरिया जल्द ही अमेरिका की जमीन तक पहुंचने में सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का निर्माण शुरू कर सकता है। अमेरिका के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा कि उत्तर कोरिया पूरे उत्तरी अमेरिका में अपने लक्ष्यों पर परमाणु बम गिरा सकता है। गिलोट अमेरिकी उत्तरी कमान और उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान के प्रमुख हैं। गिलोट ने पिछले अक्टूबर में ह्वासोंग-19 (एचएस-19) आईसीबीएम के शुरुआती उड़ान परीक्षण का विवरण दिया। इसके बारे में विश्लेषकों का मानना है कि यह अधिक लम्बे समय तक और ज्यादा ऊंचाई पर उड़ान भर सकती है। डोनाल्ड्र ट्रंप पिछली बार प्योंयांग को लेकर काफी सकारात्मक बातें कर चुके हैं। ट्रंप ने 23 जनवरी को कहा कि वे किम जोंग उन से संपर्क करेंगे। उन्होंने उत्तर कोरियाई नेता को स्मार्ट शख्स बताया जिनसे वह तीन बार पहले मिल चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह किम से दोबारा संपर्क करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया था हां, मैं करूंगा। वह मुझे पसंद करते हैं। इससे पहले वाशिंगटन में अपने शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद ट्रंप ने उत्तर कोरिया को परमाणु शक्ति बताया था। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि उनके और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच बहुत अच्छा तालमेल है। ट्रंप और जापानी पीएम शिगेरू इशिबा ने 7 फरवरी को उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.