23 से हाईवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री, दिल्ली-लखनऊ के लिए खाका तैयार

22
अमरोहा। शिवरात्रि के लिए कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। कांवड़ियों के जत्थे गंगाजल लेने हरिद्वार जाने लगे हैं। 20 फरवरी से शिवभक्त हरिद्वार से लौटने लगेंगे। इनकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। सड़कों पर कांवड़ियों को दिक्कत न हो, इसलिए पुलिस ने रूट डायवर्जन करने का फैसला लिया है। 23 फरवरी की रात आठ बजे से हाईवे पर ट्रक, कंटेनर, डंपर, ट्राॅला, पिकअप समेत सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जो 27 फरवरी शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। इसके अलावा कार, बाइक और रोडवेज बसें हाईवे पर चलती रहेंगी। पुलिस के मुताबिक, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 20 फरवरी की रात आठ बजे से भी डायवर्जन प्लान लागू किया जा सकता है। फाल्गुन माह में शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आते हैं। बुलंदशहर, स्याना, गढ़मुक्तेश्वर, संभल, चंदौसी, बदायूं, अलीगढ़ आदि स्थानों के लोग जिले से गुजरते हुए मंजिल की ओर बढ़ते हैं।
बुलंदशहर की ओर जाने वाले कांवड़िये मंडी धनौरा मार्ग पर कुमराला पुलिस चौकी के पीछे से गांव बसैली होते हुए हाईवे पहुंचते हैं। वहीं, अलीगढ़-बदायूं व संभल जाने वाले कांवड़िये मंडी धनौरा मार्ग से सलेमपुर गोसाई गांव होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे और फिर हसनपुर मार्ग से होते हुए निकलेंगे। संभल, चंदौसी, मुरादाबाद व अलीगढ़ के शिवभक्त बिजनौर से नौगांवा सादात अमरोहा शहर होकर आगे बढ़ते हैं। धनौरा मार्ग पर सर्वाधिक संख्या में कांवड़िये रहते है। इसलिए पुलिस इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर देती है। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगती हैं। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि महाशिवरात्रि से पहले लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य के लिए निकलते हैं। महाशिवरात्रि पर शिवाला और मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए हाईवे पर ट्रक, डंपर, छोटा हाथी, पिकअप सहित अन्य भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाना प्रस्तावित है। इसे लेकर हापुड़, बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के अधिकारियों में मंथन हो गया है। हरिद्वार से लौटने वाले शिवभक्तों की भीड़ हाईवे पर बढ़ेगी, तो तुरंत ही रूट डायवर्जन प्लान को लागू कर दिया जाएगा।

 

लोकल रूट पर यह रहेगी व्यवस्था

  • छोटे वाहन जिन्हें नौगांवा सादात से मुरादाबाद जाना है, वह बीलना नहर पुल और यहियापुर से डायवर्ट कर दिए जाएंगे। यहां से वाहन कांठ बाईपास होकर कैलसा से पाकबड़ा होकर जाएंगे और इसी रास्ते से वापस आएंगे।
  • चांदपुर से दिल्ली या मुरादाबाद जाना है वह सभी वाहन पत्थर कुटी से डायवर्ट किए जाएंगे। यहां से पेली तगा से मूंढ़ाखेड़ा से खाद गुजर से भानपुर फटाक होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे और इसी रास्ते से वापस आएंगे।

आज से बिजनौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन 
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस की ओर से मंगलवार से रूट डायवर्ट कर दिया है। मुरादाबाद और संभल की दिशा से आने वाले भारी वाहन जिन्हें बिजनौर, नूरपुर और चांदपुर जाना है, उनको गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ के रास्ते बिजनौर की ओर भेजा जाएगा। वहीं, हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जिन्हें बिजनौर की ओर जाना है, उन्हें वाया हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर होकर मेरठ के रास्ते होकर बिजनौर भेजा जाएगा।

यह है रूट डायवर्जन प्लान

  • शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रक, डंपर, ट्राॅला सहित भारी और मालवाहक वाहनों को शाहजहांपुर के कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
  • बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाला समस्त भारी वाहनों को आवंला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला से डिबाई, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
  • रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को जनपद रामपुर क्षेत्रांतर्गत शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
  • मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने जाने वाले भारी वाहनों को जनपद मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदरा होते हुए गाजियाबाद व दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
  • मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को टीएमयू के बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए भेजा जाएगा।
  • चांदपुर बिजनौर से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले समस्त भारी वाहनों को जनपद बिजनौर से जलीलपुर से डायवर्ट कर गंगा पुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
  • संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बहजोई, बरबाला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। कोई भी मालवाहक वाहन गवां की ओर से हसनपुर नहीं आने दिया जाएगा।
  • जनपद अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अमरोहा में ही रोक दिया जाएगा। आवश्यक वाहनों को हाईवे से होकर ब्रजघाट से गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
  • दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली-लखनऊ की ओर वाले भारी वाहनों को लालकुआं की ओर मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली-लखनऊ की ओर भेजा जाएगा।
  • मेरठ से बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को बिजनौर, धामपुर, स्यौहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए भेजा जाएगा।
  • हापुड़ व मेरठ से गढ़ के मध्य से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों गढ़ चौपला जनपद हापुड़ से डायवर्ट कर बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.