Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अमरोहा। शिवरात्रि के लिए कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। कांवड़ियों के जत्थे गंगाजल लेने हरिद्वार जाने लगे हैं। 20 फरवरी से शिवभक्त हरिद्वार से लौटने लगेंगे। इनकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। सड़कों पर कांवड़ियों को दिक्कत न हो, इसलिए पुलिस ने रूट डायवर्जन करने का फैसला लिया है। 23 फरवरी की रात आठ बजे से हाईवे पर ट्रक, कंटेनर, डंपर, ट्राॅला, पिकअप समेत सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जो 27 फरवरी शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। इसके अलावा कार, बाइक और रोडवेज बसें हाईवे पर चलती रहेंगी। पुलिस के मुताबिक, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 20 फरवरी की रात आठ बजे से भी डायवर्जन प्लान लागू किया जा सकता है। फाल्गुन माह में शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आते हैं। बुलंदशहर, स्याना, गढ़मुक्तेश्वर, संभल, चंदौसी, बदायूं, अलीगढ़ आदि स्थानों के लोग जिले से गुजरते हुए मंजिल की ओर बढ़ते हैं।