Jabalpur : सेंट गेब्रियल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
बम स्क्वॉड-पुलिस ने खाली कराया स्कूल, मौके पर पहुंचे विधायक रोहाणी
जबलपुर। रांझी स्थित सेंट गेब्रियल स्कूल प्रबंधन के आज सुबह एक ई-मेल पर स्कूल के अंदर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। प्रबंधन से सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस और बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल को खाली करवाने के बाद बम की तलाश की। विद्यार्थियों के बैग फिलहाल स्कूल के अंदर ही रखे हुए हैं।स्कूल में होने की खबर मिलते ही बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे। स्कूल के आसपास पुलिस की भारी तैनाती को देखते हुए स्कूल के दोनों ओर मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंट विधायक अशोक रोहाणी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूल में आज छठवीं से आठवीं तक के फाइनल पेपर थे, इसलिए करीब 1000 बच्चे स्कूल में मौजूद थे। जानकारी मिलते ही रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि प्रिंसिपल के ऑफिशियल मेल पर किसी ने संदेश भेजा था कि प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने स्कूल में बम रखा है, जो कुछ देर बाद विस्फोट हो सकता है।
विधायक अशोक रोहाणी ने बताया कि सेंट गेब्रियल स्कूल में आज सुबह करीब 10:40 पर जब प्रिंसिपल अपने केबिन में बैठे हुए थे, तभी उनके ऑफिशियल मेल पर सूचना मिली कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसकी जानकारी उन्हें ने मुझे दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल लिया। सभी बच्चे सकुशल हैं और स्कूल में किसी भी तरह की घटना नहीं हुई है। अब इस बात की पड़ताल होगी कि मेल किसने भेजी थी और उसके पीछे उसका उद्देश्य क्या था।