पीएम मोदी कल प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त भागलपुर से करेंगे ट्रांसफर

23

नई दिल्ली। देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। होली से पहले किसानों के खाते में 24 फरवरी को 19वीं किस्त की रकम मिल जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर से देशभर के किसानों को 19वीं किस्त जारी करेंगे। खासतौर पर गरीब किसानों को फायदा पहुंचाने के इरादे से शुरु की गई इस योजना की से देशभर के करीब 9.8 करोड़ किसानों को 2000 रुपये मिलेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। जिन किसानों ने पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है और जिनका वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। सरकार लाभार्थी किसानों के खातों में ही पीएम किसान योजना का पैसा ट्रांसफर करेगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22 हजार करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपए दिए हैं और अगले सप्ताह 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.