पीएम मोदी का दो दिवसीय एमपी दौरा, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, 5 किमी की परिधि में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

18
भोपाल। राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का सोमवार को शुभारंभ करेंगे। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे और दोपहर 3.55 बजे भोपाल के एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री सीधे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। एसपीजी की टीम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, श्यामला हिल्स स्थित मानव संग्रहालय, रात्रि विश्राम स्थल राजभवन का प्रसीडेंट सुईट को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। एसपीजी के अधिकारी स्टेट हैंगर पर भी तैनात हैं। वहीं सुरक्षा के चलते ठाकरे सभागार के पास लाल परेड मैदान में भी हेलीपैड बनाया गया है।
आदेश के उल्लंधन पर होगी सख्त कार्रवाई 
भोपाल नगरीय पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए उनके भोपाल से दिल्ली रवाना होने तक भोपाल में पीएम के कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर परिधि में ड्रोन, हॉट एयर बॅलून व फ्लाईंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई एसपीजी की बिना अनुमति इस तरह करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

एसपीजी का प्लान बी भी तैयार है 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार तक सड़क मार्ग से आने का प्लान है। हालांकि इसमें यदि कोई अड़चन महसूस होती है तो पीएम को स्टेट हैंगर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लाल परेड मैदान में बने हेलीपैड पर उतारकर वहां से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार तक पहुंचाया जा सकता है। अधिकारियों ने लाल परेड मैदान का भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है।

सुरक्षा के लिए पांच हजार सुरक्षा कर्मी तैनात
चार हजार से अधिक सुरक्षा बल भोपाल में आमद दे चुका है। कल दोपहर से पहले पांच हजार से अधिक सुरक्षा बल पीएम की सुरक्षा के लिए भोपाल की सड़कों पर तैनात होगा। शनिवार को एसपीजी के अधिकारियों ने सुरक्षा बलों के साथ पीएम के काफिले में शामिल होने वाले पूरे वाहनों के साथ स्टेट हैंगर से सभागार और मानव संग्रहालय तक के सड़क मार्ग का दो बार फाइनल रिहर्सल किया है।

एक सैकड़ा मेटल डिटेक्टर लगाए गए
मानव संग्रहालय में 100 से अधिक डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही वीवीआईपी और अन्य मेहमानों की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टरों का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह ठाकरे सभागार में भी सुरक्षा बहुत सख्त रहेगी। यहां पीएमओ से सांसद, विधायकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जो सूची फाइनल होकर आएगी, उन्हीं लोगों को सभागार के अंदर प्रवेश दिया जाएगा, बाकी नेताओं को बाहर कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैयात की गई ब्लू-बुक के आधार पर ही एसपीजी के अधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर रहे हैं। इसी आधार पर प्रधानमंत्री का थ्री लेयर सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है।

भोपाल में ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में का पहला घेरा हमेशा की तरह एसपीजी अधिकारियों का होगा, इसके बाद दूसरे घेरे में आईपीएस अधिकारी तैनात होंगे, जो एमपी कैडर के होंगे। इन अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों में तैनाल आईपीएस भी तैनात रहेंगे। इसके बाद तीसरे घेरे में मध्यप्रदेश पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की टीम रहेगी। हालांकि बहुत संभावना है कि तीसरी लेयर में अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। भोपाल पुलिस को चौक-चौराहों के साथ एंट्री प्वाइंट में ही लगाने की तैयारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.