पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा जिले में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 5 की मौत और 20 लोग जख्मी हो गए। दारुल उलूम हक्कानिया में हुए धमाके में जेयूआई-एस नेता मौलाना हामिद-उल-हक हक्कानी समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। यह धमाका अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया में जुमे की नमाज के दौरान हुआ।
घटना की जानकारी दे रहे खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव शाहब अली शाह ने बताया कि आत्मघाती विस्फोट में मदरसे के केयरटेकर और जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) के प्रमुख हामिद-उल-हक हक्कानी की मौत हो गई। खैबर पख्तूनख्वा के आईजीपी जुल्फिकार हमीद के हवाले से बताया गया है कि धमाके के पीछे आत्मघाती बम होने का शक है, जिसके जरिए हामिद-उल-हक को निशाना बनाया गया था। उन्होंने बताया कि हक की सुरक्षा में छह सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए गए थे। धमाके के बाद बचाव व सुरक्षा दल घटनास्थल पर पहुंचे और शवों व घायलों को अस्पताल में पहुंचाने का काम किया है। आत्मघाती हमले को देखते हुए नौशेरा और पेशावर दोनों अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया। अस्पताल के सूत्रों का कहना था कि कम से कम 20 लोग घायल अवस्था में लाए गए हैं और 05 शव भी लाए गए हैं।
सीएम और राज्यपाल ने की हमले की निंदा
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और राज्यपाल फैसल करीम कुंदी ने जुमे की नमाज के दौरान किए गए आत्मघाती हमले की निंदा की है। इसके साथ ही जेयूआईएफ नेताओं ने घायलों के लिए रक्तदान की अपील भी की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.