ड्राइवर को झपकी आने से रांग साइड गई कार ट्रक से टकराई, भोपाल के चार लोगों की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे
भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने के बाद कार से भोपाल लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा कार चालक को झपकी आने से हुआ। झपकी आने के बाद चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह रांग साइड में चली गई। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक टक्कर मारने के बाद कार को 50 मीटर तक घसीटते हुए लेकर चला गया दर्दनाक हादसे में भोपाल निवासी चार लोगों की मौत हो गई है। उप्र के महोबा जिले की पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है।