शाहरुख खान की पठान-2 की लिख गई स्क्रिप्ट, 2026 से हो सकती है शूटिंग शुरु

192

फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे हिट फिल्में में से एक है। 2023 में आई इस फिल्म में किंग खान ने करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी, जो ऐतिहासिक रही। लंबे समय से पठान के सीक्वल के लेकर चर्चा तेज है। इस बीच शाहरुख की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जो पार्ट-2 की स्क्रिप्टिंग और शूटिंग से जुड़ा है। पठान की बंपर सफलता के बाद से इसके पार्ट-2 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। सबसे पहले पठान-2 के डायरेक्शन की कमान अयान मुखर्जी के हाथों में दी गई है और अब इसकी स्क्रिप्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता आदित्य चोपड़ा ने पठान के सीक्वल की कहानी को लिख लिया है और स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है। जल्द ही इस फिल्म की आगे की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी। पठान-2 के शूटिंग शेड्यूल को लेकर भी जानकारी का खुलासा हुआ है, जिसके आधार पर अगले साल 2026 के क्वाटर से इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है। ये भी अपडेट है कि पठान पार्ट-2 में प्रीक्वल टाइप की थोड़ी सी कहानी दिखाई है, जिसमें जॉन अब्राहम का छोटा सा रोल देखने को मिल सकती है।
माना जा रहा है कि 2027 के आखिर में यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान-2 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट को आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस ताजा जानकारी के सामने आने के बाद शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। दरअसल शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में शामिल है। 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था। बता दें कि पठान पहली बॉलीवुड फिल्म बनी थी, जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.