ग्वालियर के लैगेसी प्लाजा में ब्लास्ट, दो लोग घायल, सात मंजिल तक महसूस हुआ असर

40
ग्वालियर। ग्वालियर के गोले का मंदिर, भिंड रोड स्थित लैगेसी प्लाजा में हुए भीषण ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। धमाके का असर इमारत की सातवीं मंजिल तक महसूस किया गया, जिससे कई फ्लैटों को नुकसान पहुंचा। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है कि यह ब्लास्ट किन कारणों से हुआ। धमाका भिंड रोड स्थित लेगेसी अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर L-7 में हुआ। फ्लैट रंजना राणा का है। ब्लास्ट के वक्त रंजना और अनिल नाम का शख्स फ्लैट में ही थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फ्लैट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पड़ोलियों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि हम लोगों की नींद टूट गई और बिल्डिंग भी पूरी तरह से हिल गई। इस धमाके का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के प्लाटों की दीवारें तक अपनी जगह छोड़ गई और खिड़कियों के कांच टूट कर लोगों के ऊपर बिखर गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस हादसे ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही विस्फोट के पीछे की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.