राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेजी से गिरा पारा

पाकिस्तान से आया डिस्टरबेंस, मप्र में चली ठंडी हवाएं

175

भोपाल। सुबह बर्फीली ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबके रहने का मजबूर कर दिया। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अचानक गिरे पारे ने मौसम बदल दिया। इंदौर में मंगलवार को पारा 30.5 डिग्री और रात का पारा 16.8 डिग्री पर आ गया। फरवरी के अंतिम दिन यही पारा 35 डिग्री पर था। मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में दिन के तापमान में 4.2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को हवा की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा, लेकिन इसके बाद दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

तापमान में गिरावट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय पाकिस्तान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव है और टर्फ लाइन गुजर रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में हवाएं चल रही हैं और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो भोपाल में दिन का तापमान 31 डिग्री, इंदौर में 30.5 डिग्री, ग्वालियर में 30.9 डिग्री, उज्जैन में 31.2 डिग्री और जबलपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे ज्यादा रहा। शिवपुरी में सबसे ज्यादा 4.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जहां तापमान 28 डिग्री पर आ गया। इसी तरह इंदौर और गुना में 2.6 डिग्री, भोपाल में 1.2 डिग्री, धार में 2.3 डिग्री, रतलाम में 1.8 डिग्री, उज्जैन में 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, बैतूल, खंडवा, पचमढ़ी, रायसेन, खजुराहो, नौगांव और सागर में भी मामूली तापमान गिरावट दर्ज की गई। सोमवार और मंगलवार की रात में भी तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक बनी रही।

9 मार्च को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसका असर दो दिन बाद मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन इस सिस्टम के कारण मौसम में हल्का बदलाव आ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन हवाओं के चलते रात का मौसम कुछ हद तक ठंडा बना रह सकता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.