JABALPUR: नगर निगम के गढ़ा जोन कार्यालय में आग लगने से खाक हुए दस्तावेज

203

जबलपुर। गढ़ा बाजार स्थित नगर निगम जोन कार्यालय में भीषण आग लग गई। घटना उस समय की है जब ऑफिस बंद हो चुका था और सभी कर्मचारी अपने घर जा चुके थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही नगर निगम के अधिकारियों सहित फायर ब्रिगेड और गढ़ा थाना पुलिस को आग की जानकारी दी, जिसके बाद करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और जोन कार्यालय में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई।

 

महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए नष्ट

गढ़ा जोन निगम ऑफिस में आग लगने के कारण रिकॉर्ड रूम में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों को तुरंत खाली करवा दिया गया। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

कोई जनहानि नहीं, पर नुकसान भारी

हालांकि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नगर निगम के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने से प्रशासन को भारी नुकसान हुआ है।

निगम कमिश्नर ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव मौके पर पहुंचीं और स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने आग लगने के कारणों की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम और प्रशासन अब आग लगने के पीछे की वजहों की जांच कर रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.