होली पर ट्रेन टिकट: दिल्ली-मुंबई की वापसी का सफर होगा और कठिन, तत्काल के भरोसे 32 हजार यात्री

16
लखनऊ। होली मनाने के बाद लखनऊ से वापसी की राह आसान नहीं है। दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। खासतौर पर रविवार को वेटिंग 250 पार पहुंच गई है। उधर, मुंबई के विमानों का किराया भी 18,474 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में यात्री अब तत्काल कोटे की 6200 सीटों से राहत की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। होली के बाद 15 मार्च से वापसी शुरू होगी, जो अगले तीन-चार दिनों तक सर्वाधिक रहेगी। ऐसे में रेगुलर व स्पेशल ट्रेनों में लंबी वेटिंग से जूझना पड़ेगा। दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 15, 16, 17 मार्च को 14, 99, 70 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 23, 30, 20 वेटिंग चल रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 60, 251, 114 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 18, 49, 27 वेटिंग पहुंच गई है। शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 39, 192, 114 व एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी में 83, 194, 94 तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 121, 221, 120 व थर्ड एसी में 69, 133, 77 वेटिंग है।

मुंबई जाने में भी छूटेगा पसीना
मुंबई जाने वालों को भी लंबी वेटिंग परेशान करेगी। गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में 15, 16 व 17 मार्च को क्रमशः 39, 59, 67 व थर्ड एसी में 22, 44, 56 वेटिंग है। पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 107, 109, 96 व थर्ड एसी में 75, 63, 55 वेटिंग है। अवध एक्सप्रेस की स्लीपर फुल हो गई है और थर्ड एसी में 62, 65, 44 वेटिंग है। रविवार को सर्वाधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली के ट्रेनों तेजस, वंदे भारत, शताब्दी की चेयरकार में 99, 251, 192 वेटिंग है। हमसफर व एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 117, 194 वेटिंग तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 221 व 133 वेटिंग पहुंच गई है। मुंबई की ट्रेनों गोरखपुर-एलटीटी में रविवार को स्लीपर में 59, थर्ड एसी में 44 वेटिंग है। पुष्पक की स्लीपर, थर्ड एसी में 109, 63 तथा अवध एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 65 वेटिंग चल रही है।

तत्काल के भरोसे 32 हजार यात्री
लखनऊ से दिल्ली व मुंबई लौटने वाले 32 हजार यात्री वेटिंग में हैं। इन्हें तत्काल कोटे की 6200 सीटों का सहारा है। यात्रा के एक दिन पहले तत्काल की सीटें बुक होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.