‘मैं नहीं चाहता पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता राजधानी में गड्ढे देखें’, राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

18
वॉशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा है कि वे नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या दुनिया के अन्य नेता राजधानी वॉशिंगटन डीसी में टेंट, भित्तिचित्र या सड़कों में गड्ढे देखें। ट्रंप ने राजधानी वॉशिंगटन डीसी को साफ करने का आदेश दिया है।
‘हम अपने शहर की सफाई करने जा रहे हैं’
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘हम अपने शहर की सफाई करने जा रहे हैं। हम इस महान राजधानी की सफाई करेंगे, और यहां अपराध नहीं होने देंगे। हम भित्तिचित्रों को हटाने जा रहे हैं, और हम पहले से ही टेंट्स को हटा रहे हैं। इसके लिए हम प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफ की और कहा कि वे राजधानी की सफाई का अच्छा काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि ‘हमने कहा कि विदेश विभाग के ठीक सामने बहुत सारे टेंट हैं। उन्हें हटाना होगा और उन्होंने उन्हें तुरंत हटा दिया। हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जिसकी दुनियाभर में तारीफ हो।’

‘यह पहले से ज्यादा साफ राजधानी होगी’
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और अन्य नेता जैसे यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री, वे सभी पिछले डेढ़ हफ्ते में मुझसे मिलने आए थे। मैं नहीं चाहता था कि वे टेंट देखें, या वे भित्तिचित्र देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए अवरोध और गड्ढे देखें। इसलिए हमने शहर को सुंदर बनाया। हम एक अपराध मुक्त राजधानी बनाने जा रहे हैं। जब यहां लोग आएंगे तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, गोली नहीं मारी जाएगी या दुष्कर्म नहीं किया जाएगा। यह पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित, साफ और बेहतर राजधानी होगी और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बीती 13 फरवरी को अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया। जनवरी में ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ ही हफ्तों में ही कई वैश्विक नेता अमेरिका का दौरा कर चुके हैं। इनमें पीएम मोदी के अलावा इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आदि नेता शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.