पंपोर में स्कूल वैन और इनोवा की टक्कर, 6 बच्चों की मौत

16

पंपोर। जम्मू-कश्मीर के पंपोर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जबकि एक स्कूल वैन और इनोवा कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 10 छात्र घायल हो गए।
यह सड़क दुर्घटना श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर चंदहरा क्रॉसिंग के पास हुई। स्कूल वैन (जेके01एएफ9470) खादीजा तुल कुबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल की थी, जो बारसू अवंतीपोरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान इनोवा कार (जेके02डीडी6767) से टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.