टीकमगढ़ में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, आधी रात को परिजनों से हुआ था विवाद, पुलिस ने शुरू की जांच

15
टीमकगढ़। टीकमगढ़ जिले के करोला गांव में बीती रात घर में सो रहे पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान रामकिशोर अहिरवार (45) और उनकी पत्नी श्रीमती रामबाई अहिरवार (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पति-पत्नी की हत्या का कारण साफ नहीं हो सक है।
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि पलेरा थाना क्षेत्र के करोला गांव में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, पुलिस की टीम जांच कर रही है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि रात करीब 12:00 बजे मृतक का परिजनों से विवाद हुआ था। इसके बाद डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई।

परिजनों से चल रहा था जमीनी विवाद
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक दंपति का परिजनों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी को लेकर रात करीब 12:00 बजे दूसरे पक्ष के लोग शराब के नशे में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और पति-पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.