पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े वकीलों ने किया एमजी रोड पर चक्काजाम

इंदौर में वकीलों ने टीआई जितेंद्र यादव सहित 4 पुलिसकर्मी को खदेड़ा

14
इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में रंग से भरे गुब्बारे फेंकने पर तीन वकीलों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। इस दौरान हाथापाई की नौबत आ गई। इस मुद्दे पर शनिवार दोपहर परदेशीपुरा थाने पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अड़े, लेकिन अफसर नहीं माने और कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ भी मौके पर बदसलूकी हुई है। इसके बाद वकीलों ने दोपहर साढ़े तीन बजे हाईकोर्ट के सामने वाहन रोकना शुरू कर दिए। देखते ही देखते एमजी रोड पर ट्रैफिक जाम होने लगा। आक्रोशित वकील पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आए। होली के दिन तीन वकील परेदशीपुरा क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी उन पर कही से रंगों से भरा गुब्बारा आया। वहां पुलिसकर्मी भी थे। इस बात को लेकर वकीलों की उनसे हुज्जत होने लगे। दोनों तरफ से तेज ऊंची आवाज में बात होने लगे और नौबत हाथापाई तक आ गई,हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन शनिवार को पीडि़त वकील अपने साथियों के साथ परदेशीपुरा थाने पहुंचे थे और कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ विवाद किया है। चक्काजाम के दौरान वकीलों ने तुकोगंज थाना प्रभारी के साथ भी हाथापाई की। वकील आरोप लगा रहे थे कि थाना प्रभारी शराब के नशे में है। दूसरे पुलिस अफसरों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया। उनकेे खिलाफ रिपोर्ट लिखी जाए। अफसरों ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे और उनके साथ वकीलों ने बससलूकी की है। रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर वकील थाने से निकल गए, लेकिन दो घंटे बाद वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने चक्काजाम कर दिया। जिला कोर्ट के वकील भी उनके समर्थन में सड़क पर आ गए और वाहनों को रोकने लगे। उनका कहना था कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर जब तक प्रकरण दर्ज नहीं होगा। वे चक्काजाम समाप्त नहीं करेंगे। बाद में उनकी प्रशासनिक अफसरों से चर्चा हुई और चक्काजाम समाप्त हो गया।

थाना प्रभारी ने लगाई दौड़चक्काजाम के दौरान थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह की प्रदर्शनकारियों से कहासूनी हो गई। वकीलों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद यादव को जान बचाने के लिए उन्हें दौड़ लगाना पड़ी। दूसरे पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया। तेज दौड़ लगाने के कारण उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस मामले में वकीलों पर भी केस दर्ज किया है।

 

पांच पुलिसकर्मी निलंबित

परदेशीपुरा क्षेत्र में वकीलों से हुए विवाद की घटना ने तूल पकड़ लिया। वकीलों के प्रदर्शन के बाद एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित किया गया है। इसके बाद वकीलों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.