एक्ट्रेस रोजलिन खान ने एक बार फिर एक्ट्रेस हिना खान की बीमारी को बीमारी को ‘फेक’ बताया है। इससे पहले भी रोजलिन हिना के कैंसर को लेकर संदेह जता चुकी हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान, रोजलिन खान ने हिना खान के कैंसर को लेकर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मामला उतना गंभीर है जितना हिना दिखा रही हैं।
उन्होंने दावा किया कि स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहे मरीज और कीमोथेरेपी के दौरान सर्जरी कराने वाले लोग लंबे समय तक उपवास नहीं कर सकते। हालांकि उन्होंने हिना का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से यह साफ झलक रहा था कि उनका इशारा हिना खान की ओर था। इतना ही नहीं, रोजलिन खान ने कहा कि वह जल्द ही कैंसर अवेयरनेस पर एक फिल्म बनाने वाली हैं, जिसमें वह हिना खान को कास्ट करने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने हिना की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस विषय पर बेहतरीन तरीके से अभिनय कर सकती हैं। इस दौरान रोजलिन ने अपनी कैंसर सर्वाइवल जर्नी भी साझा की और बताया कि उन्होंने इस गंभीर बीमारी से किस तरह संघर्ष किया और खुद को मजबूत बनाए रखा।
उन्होंने कहा कि जो लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर फैल रही किसी भी जानकारी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपने डॉक्टर की सलाह पर ही ध्यान देना चाहिए और उसी के मुताबिक इलाज कराना चाहिए। रोजलिन ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर कई बार गलत जानकारियां फैलाई जाती हैं, जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के बारे में किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। हिना खान को लेकर आए इस बयान पर फिलहाल हिना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हालांकि, इससे पहले जब रोजलिन ने उनकी बीमारी पर सवाल उठाए थे, तब हिना ने उन्हें नजरअंदाज करने का फैसला किया था। अब देखना होगा कि इस नए बयान पर हिना कोई जवाब देती हैं या फिर पहले की तरह चुप्पी साधे रहती हैं। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने जब से अपने ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से पीड़ित होने की खबर साझा की है, तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फैंस और इंडस्ट्री के उनके साथी जहां हिना के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.