JABALPUR: सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दंपती की मौत, एक अन्य बाइक सवार युवक घायल

224
जबलपुर। जबलपुर जिले के पाटन थानान्तर्गत अर्टिगा कार तथा पिकअप वाहन में आपने सामने से भिड़ंत हो गयी। इसके बाद अर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित होकर दो मोटर साइकिल से जा टकराई। अर्टिगा की चपेट में आने के कारण मोटर साइकिल सवार दंपती की मौत हो गयी। इसके अलावा एक अन्य मोटर साइकिल चालक घायल हो गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

एसआई विनोद तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भेड़ाघाट शिल्पी नगर निवासी धनीराम ठाकुर उम्र 50 तथा उसकी पत्नी होमन बाई मोटर साइकिल में सवार होकर पाटन गए थे। काम समाप्त कर दोनों वापस लौट रहे थे। शाम लगभग साढ़े छह बजे दोनों ग्राम विनेकी ग्राम की समीप पहुंचे थे। तभी उनके आगे चल रहे पिकअप वाहन तथा सामने से आ रही अर्टिगा कार में भिड़ंत हो गई। दो वाहन में भिड़ंत होने के बाद अर्टिगा कार ने दंपती की मोटर साइकिल से जा टकराई। कार की टक्कर से दंपती उछलकर सड़क में गिर गये, जिसके कारण उन्हें सिर में चोट आई थी। इसके अलावा अर्टिगा कार की चपेट में आने के कारण मोटर साइकिल सवार महेन्द्र बर्मन भी घायल हो गया।

सड़क दुर्घटना में रक्तरंजित दंपती को उपचार के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया था। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल दंपती की कुछ अंतराल बाद मौत हो गयी। पहली पत्नी के दम तोड़ने और कुछ देर बाद पति की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने अर्टिगा कार तथा पिकअप वाहन को जब्त कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.