Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
राजगढ़। राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को शाजापुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सारंगपुर नगर में पानी पूरी का ठेला लगाने वाला अरविंद बाइक से सब्जी खरीदने के लिए मंडी गया था। लौटते समय नेशनल हाईवे पर उसकी जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही अरविंद बाइक समेत जमीन पर गिर गया। मोबाइल फटने से उसकी जांघ और प्राइवेट पार्ट पर चोट आई, जबकि गिरने से उसके सिर समेत अन्य जगह चोटें आई हैं। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत सारंगपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया।