दमोह जबलपुर मार्ग पर दो कार भिड़ीं, चार गंभीर घायल, कार ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

218
दमोह। दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथनी पिपरिया गांव के पास शुक्रवार सुबह दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इधर, गुरुवार रात को दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर भी हादसा हो गया।  एक तूफान कार ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथनी पिपरिया गांव के पास शुक्रवार सुबह बलेनो और स्कॉर्पियो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सागर निवासी अमन राय (25) अपनी मां अनीता राय को लेकर जबलपुर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से इनकी कार की टक्कर हो गई, जिससे मां-बेटा घायल हो गए। वहीं, दूसरी कार में सवार लोकेंद्र ठाकुर (40) और उनकी मां नीमा सिंह ठाकुर (60) निवासी हिनौती पुतलीघाट भी हादसे में घायल हो गए। चारों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल है। नोहटा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

तूफान की टक्कर से युवक मौत
हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-कटनी मार्ग पर घाट पिपरिया फुलयाउ माता मंदिर के समीप गुरुवार रात एक तूफान कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कार कटनी की ओर से आ रही थी। बांदकपुर चौकी से एएसआई राजेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान बिहारी पिता रामनाथ चौरसिया (54), निवासी वार्ड क्रमांक 15, हिंडोरिया के रूप में हुई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.