दिल्ली में कबूतरों को दाना डाला तो घर पहुंचेगा चालान

203

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के विभिन्न चौक-चौराहों पर कबूतरों को दाना डालना अब भारी पड़ सकता है। कबूतरों को दाना डाल तो घर पर चालान पहुंचेगा। इसके लिए 500 रुपये तक जेब ढीली करनी पड़ सकती है। एमसीडी ने इसकी शुरुआत कश्मीरी गेट के पास तिब्बती मार्केट, ईदगाह गोलचक्कर और पंचकुइंया रोड श्मशान गृह पर अंबेडकर भवन के पास से की है। जहां गोलचक्कर और सड़क के किनारे कबूतर से लेकर अन्य पशुओं को खाना खिलाना या दाना डालने से गंदगी फैलती है, जिस पर 200 से लेकर 500 रुपये तक का चालान किया जा रहा है। ऐसा करने वाले 10 लोगों की जानकारी ली है और अब तक पांच चालान किए गए हैं। एमसीडी में सिटी एसपी जोन की उपायुक्त वंदना राव ने बताया कि यहां होने वाली गंदगी को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जो भी पक्षियों को दाना डालेंगे या फिर आवारा पशुओं को खिलाएंगे तो गंदगी फैलाने पर चालान किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.