गोवंश काटने के बाद बोरियों में भरकर सरयू नहर में फेंका, गांव में तनाव

204
बहराइच। बहराइच जिले की कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात पांच से अधिक गोवंशों को काटकर उसके अवशेष बोरियों में भरकर सरयू नहर में फेंक दिया गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने मथुरा पुल के पास बोरियों को उतराता देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
ग्रामीण तिलकराम ने बताया कि एक बोरी पुल के नीचे अभी पड़ी है और एक गोवंश का सिर भी पड़ा है। ग्रामीण ने आरोप लगाया कि पांच से अधिक बोरियां आगे बह गईं। मौके पर पहुंचे बजरंग दल के नगर संयोजक जसवीर सिंह ने बताया कि कोतवाल से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है और तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार को गोवंश काटकर नहर में फेंका गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.