‘जाट’ में विलेन के रुप में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा

214

बालीवुड बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा जबर्दस्त अभिनय किया है। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के रूप में नजर आएंगे, जिनका किरदार ‘रणतुंगा’ बेहद खतरनाक और खौफनाक बताया जा रहा है।
यह फिल्म मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी है। ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अपने किरदार को प्रभावशाली बनाने के लिए रणदीप ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने न सिर्फ वजन बढ़ाया, बल्कि अपनी आवाज और बॉडी लैंग्वेज पर भी खूब काम किया है, जिससे वह अपने किरदार में पूरी तरह ढल सकें। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि रणदीप हुड्डा अपने हर किरदार को जीवंत करने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, “चाहे वह हीरो का किरदार हो या विलेन का, रणदीप पूरी तरह उसमें डूब जाते हैं। ‘जाट’ में भी वह पहले दिन से ही रणतुंगा को दमदार बनाने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने अपने लुक के लिए लंबे बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर भी काफी काम किया ताकि उनका किरदार और खतरनाक लगे।” यह पहली बार नहीं है जब रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए इतना बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया हो।
इससे पहले उन्होंने 2016 में ‘सरबजीत’ और 2024 में ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लिए भी अपनी बॉडी और लुक में जबरदस्त बदलाव किए थे। रणदीप के अनुसार, “मैंने पहले भी नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन रणतुंगा उन सबसे ज्यादा खतरनाक है। वह बेहद हिंसक, विक्षिप्त और क्रूर किरदार है, जो लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा।” ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.