लाड़ली बहना योजनाः न तो राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव न ही नए नाम जोड़ने का। विधानसभा में मंत्री ने जवाब में बताया

22

भोपाल। मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई लाड़ली बहना योजना के मामले में सरकार विपक्ष के निषाने पर आ गई है। दरअसल बजट सत्र के दौरान जब लाड़ली बहना योजना के संबंध में विपक्षी विधायक द्वारा लिखित सवाल पूछा गया तो उसके जवाब में महिला एवं बालविकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब दिया है। जिसमें यह बताया गया है कि लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाए जाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है साथ ही जवाब में यह भी कहा गया है कि योजना में नए नाम जोड़ने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है।

सीएम कर चुके हैं ऐलान
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कई मर्तबा विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे के मुताबिक लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने का वादा कर दोहरा चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐसी योजना के तहत 2500 रूपए प्रतिमाह दिए जाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था, अब मंत्री की ओर से दिए गए जवाब के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राशि बढ़ाने और नए नाम जुड़वाने का कोई प्रस्ताव है नहीं लेकिन मुख्यमंत्री घोषणावीर बने हुए हैं।

ऐसे काटे गए नाम
विधानसभा में दिए गए उत्तर में महिला एवं बालविकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया है कि योजना के तहत 35 लाभार्थियों के नाम अपात्र होने के चलते हटाए गए, 15 हजार 748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु हो जाने के कारण हटाए गए वहीं 60 वर्ष की उम्र होते ही कई महिलाओं के नाम खुद ब खुद पोर्टल से हट गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.