टमाटर के गिरते दाम पर PCC चीफ का तंज, बोले-किसान घाटे में, सरकार करे गुणवत्तापूर्ण टमाटर की मार्केटिंग
भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों टमाटर के रेट लगातार गिरते जा रहे हैं। टमाटर की खेती करने वाले किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसान कम दामों में भी टमाटर बेचने के लिए मजबूर है। कई जगह तो किसान टमाटर को रास्ते में फेक रहे हैं। किसानों हो रहे नुकसान को लेकर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चिंता जताई है। उन्होने ने कहा है किसान घाटे में चल रहे हैं। सरकार किसानों को लाभ की बिक्री सुनिश्चित करे।