JABALPUR: ये क्या कह गए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, बोले- पीएम मोदी ने बता दिया कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का

37

जबलपुर। बीजेपी रमजान के अंत में ईद उल फितर के मौके पर सौगात ए मोदी अभियान छेड़ने जा रही है। जिसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान मचा हुआ है। इधर मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बड़ा बयान दे डाला है। बकौल राकेश सिंह राजीव गांधी ने सिर्फ कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर के दिखाया है। छत्रपति संभाजी- औरंगजेब, बाबर और महाराणा सांगा के साथ-साथ संभल के मुद्दे में खिंची तलवारों के बीच मंत्री राकेश सिंह के इस बयान को वक्फ संशोधन बिल के संबंध में मुस्लिमों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित माना जा रहा है।

क्या है सौगात ए मोदी अभियान
इस अभियान के तहत बीजेपी देश भर में करीब 32 लाख मुस्लिम परिवारों को तोहफे में एक किट प्रदान करेगी। इस किट में खजूर, सेवईयां, मिठाई और कपड़े भी होंगे। बताया जा रहा है कि इस एक किट की कीमत 500 से 600 रूपए के बीच है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.