JABALPUR: जब वकील ने हाईकोर्ट की कार्यवाही को बता डाला तमाशा, दिल्ली कांड का भी किया जिक्र, अब सीजे करेंगे फैसला

31

जबलपुर। दिल्ली में हुए नोटों वाले कांड के बाद पूरी न्यायपालिका ही संदेह के घेरे में है। सोशल मीडिया में मीम ही नहीं बन रहे बल्कि अदालतों में भी इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं जबलपुर हाईकोर्ट में एक बेंच में कार्यवाही के दौरान झल्लाए एक वकील ने हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पर ही कड़ी टिप्पणी कर दी। वकील ने कहा कि 4 घंटे से देख रहा हूं, यहां अजब तमाशा चल रहा है। साथ ही उक्त वकील ने कह डाला कि जो दिल्ली में हुआ वह भी देखा जाए।

बता दें कि यह पूरा वाकया न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की एकलपीठ में चल रही कार्यवाही के दौरान हुआ। जिस पर अदालत ने वकील की टिप्पणी को रिकॉर्ड पर लेते हुए इसे अशोभनीय और अमर्यादित करार देते हुए न्यायालय की अवमानना माना। इस संबंध में पीठ ने अग्रिम कार्यवाही के लिए उक्त शिकायत को चीफ जस्टिस के समक्ष भेजते हुए उक्त केस की सुनवाई को स्थगित कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.