Sukhdev Singh Murder Case : सभी जिलों के DM-SP को निर्देश, कानून व्यवस्था बिगड़ने न दें, रखें निगरानी
जयपुर। राजस्थान के राजपूत संगठनों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में आज राजस्थान बंद का आह्वान किया है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर स्थित उनके आवास में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा बोले…
- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या कन्हैयालाल हत्याकांड जैसा ही आतंकवाद
- आरोपियों पर जल्द सख्त कार्रवाई कर फांसी की सज़ा दी जाए
- कांग्रेस सरकार के काल में पुलिस ने पहले भी ढिलाई बरती है, पर अब ऐसा नहीं चलेगा
- कांग्रेस सरकार की कमजोर कानून और सुरक्षा व्यवस्था के चलते यह भयावह घटनाक्रम हुआ है
- सर्व समाज की भावनाएं आहत न करते हुए पुलिस अगले 24 घंटे में सख्त एक्शन ले
- मैं सभी समाजों से शांति की अपील करता हूं
- राजस्थान विधानसभा मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जयपुर आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर के श्याम नगर इलाके में स्थित उनके घर में घुसकर बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना से सर्वसमाज में भयंकर आक्रोश है। इस घटना के विरोध व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर देशभर में धरना-प्रदर्शन हो रहा है तथा राजस्थान में निजी स्कूल, व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। इस घटना की एनआईए से जांच होनी चाहिये और जिन्होंने इस हत्या का षड्यंत्र रचा है, उसका पर्दाफाश करके मुख्य सरगना की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।
- दीया कुमारी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग
दीया कुमारी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा इस घटना से बिल्कुल स्तब्ध हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। घटना की कड़ी निंदा करते हुए दीया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से असफल रही और ये घटना भी उसी का परिणाम है।उन्होंने कहा कि श्री सुखदेव सिंह जी के सुरक्षा मांगने पर भी प्रदेश सरकार से उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की। उन्होंने ऐसी घटना का अंदेशा एक इंटरव्यू के दौरान भी जताया था, उसके बावजूद सरकार का ऐसा रवैया बहुत निंदनीय है।
-
सर्वसमाज द्वारा जयपुर बंद का समर्थन
श्री करणी सेना राजस्थान के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर मारने के विरोध में जयपुर बंद का समर्थन करते हैं। डां रवि जिंदल अध्यक्ष श्री ढहर का बालाजी व्यापार एसोसिएशन (रजि) सीकर रोड जयपुर। - गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में भीलवाड़ा व शाहपुरा बंद
जयपुर में श्री करणी राजपूत सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिला मुख्यालय के अलावा बनेड़ा कस्बा बंद है। राजपूत समाज के आह्वान पर बंद किया गया है। राजपूत समाज आह्वान पर सुबह से ही शहर के सभी काफी बाजार पूर्णत बंद दिखाई दे रहे हैं। बंद का मिला जुला असर है। आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी व्यावसायिक गतिविधियां यहां बंद दिखाई दे रही हैं। बंद को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर के प्रमुख चैराहों पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं, राजपूत समाज व सर्व समाज द्वारा दिन में एकत्रित होकर जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचेंगे।सवाई माधोपुर भी बंद
- श्री राजपूत करणी सेना के आहवाहन पर सवाई माधोपुर बंद
- सर्व समाज का मिला बंद को समर्थन
- करणी सेना सहित सर्व के लोगो ने बाजार में निकाला जुलूस
- आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग