JABALPUR : नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में लगी आग

30

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में मंगलवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया,जब विभाग प्रमुख के कक्ष में अचानक आग लग गई। इस दौरान एसी में तेज धमाका होना भी बताया जा रहा है।

धमाके की आवाज सुनते ही मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और सभी दौड़कर बाहर की ओर भागे। घटना उस समय हुई जब मानसिक रोग विभाग प्रमुख डॉ. रायचंदानी अपने कक्ष में मरीजों की जांच कर रहे थे।

इसी दौरान अचानक एसी में विस्फोट हुआ और कमरे में घना धुआं भर गया। कुछ ही पलों में धुआं पूरे मानसिक विभाग में आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद सभी मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने तत्काल ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कक्ष में रखे फर्नीचर और मशीनें जलकर खाक हो गई थी।गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

 

घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और जले हुए एसी को बाहर निकाला। सिक्योरिटी इंचार्ज विकास नायडू और पंकज दुबे बेहोश हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.