JABALPUR: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से 2 महिलाओं की मौत, मासूम सहित 2 घायल

232

जबलपुर । एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक 9 वर्षीय मासूम बालक सहित 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में माढ़ोताल थाने में बुधवार को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि 45 वर्षीय ज्योति माली 40 वर्षीय रानी माली दोनों निवासी महादेव परिसर धनवंतरी नगर को कटंगी बाईपास एवं खजरी के बीच सड़क दुर्घटना में घायल होने से इलाज हेतु लाया गया था। जहां पर डॉक्टरों द्वारा चैक कर मृत घोषित कर दिया गया।

 

इस मामले में पुलिस को प्रारम्भिक जांच में पता चला कि 4 पहिया वाहन में जबलपुर से टीकमगढ़ की ओर जा रहा था। जिससे बाईपास एवं खजरी के बीच सड़क दुर्घटना होने से दोनों महिलाओं की मृत्यु हो गई। वहीं 45 वर्षीय प्र्रभात माली एवं 09 वर्षीय अरनव माली को उपचार लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.