नालन्दा में आंधी तूफान से सात लोगों की मौत, बिहार के अन्य जिलों में भी तबाही

26
नालंदा। नालंदा जिले में गुरुवार को आई प्रचंड आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण विशालकाय पेड़ों के गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
नालंदा खंडहर में गार्ड की मौत
नालंदा थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक नालंदा खंडहर में एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ गया। इस हादसे में खंडहर में तैनात एक गार्ड की पेड़ के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव निवासी स्व.बसंत लाल के (28) वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है।

इसी प्रकार, मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में देवी स्थान के समीप एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से भीषण हादसा हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दबकर मार गया, जबकि चार अन्य लोगों की मौत मंदिर की दीवार गिरने से हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग बारिश से बचने के लिए मंदिर में शरण लिए हुए थे, तभी अचानक मंदिर की दीवार गिरने से चार लोग उसमें दब गये जिससे उन सब की मौत हो गई।

गिरियक में मासूम की मौत
गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में पेड़ गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अचानक आई तेज हवा और बारिश के बीच बच्चा पेड़ के नीचे बैठा   था। तभी पेड़ उखड़ कर उस बच्चा पर ही गिर गया, जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

व्यापक क्षति और जनजीवन अस्त-व्यस्त
आंधी-तूफान ने जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक तबाही मचाई है। कई जगहों पर सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। तेज हवाओं ने घरों के छप्पर और करकट उड़ा दिए हैं, जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। बिहार शरीफ के रांची रोड पर जलजमाव की समस्या हो गई, जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो गया। मौसम की मार से कुंडलपुर महोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.