पटना में आंधी-तूफान से टूटे बिजली के तार उखड़े पोल, दो सौ गांवों की लाइट गुल

आज भी मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

164

पटना। बिहार के 24 जिलों में रविवार को आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना के अलावा उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के 13 जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है।
शनिवार रात बेगूसराय में आंधी-तूफान में मंझौल-बखरी लाइन का टावर टूटकर गिर गया। इससे दोनों अनुमंडल के करीब 200 गांवों में बिजली गुल हो गई लोगों को अंधेरे में रात गुजानी पड़ी। अन्य जगहों पर भी बिजली के तार और पोलों को भारी नुकसान हुआ है। नालंदा में देर रात मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश हुई। आकाशीय बिजली के साथ ओले भी गिरे हैं। रोहतास में एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
पटना मौसम विभाग के मुताबिक प्री-मानसून सीजन में इस तरह मौसम में बदलाव होता है। ऐसा नहीं है कि ये बदलाव अचानक हुआ है। मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान लगाया था कि इस तरह का मौसम अगले 4 दिनों तक देखने को मिलेगा। रविवार को कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। उत्तर बिहार, पूर्वी बिहार और पश्चिमी बिहार के अलग-अलग इलाकों में इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
आकाशीय बिजली गिरने के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है। बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी बिजली गिरती है, लेकिन यहां मौतें ज्यादा होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.