दिग्गी राजा ने जारी की 10 बीजेपी नेताओं की लिस्ट, लगाया आईएसआई एजेंट होने का आरोप, लिस्ट में दो नाम जबलपुर के

237

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बड़ा सनसनीखेज बयान दिया है। अपने सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने 10 बीजेपी नेताओं की लिस्ट जारी करते हुए उन्हें आईएसआई एजेंट करार दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट को बीजेपी और आरएसएस को टैग करते हुए सवाल किया हैं कि इन्हें आप क्या कहेंगे।

लिस्ट में हैं ये नाम
दिग्गी राजा ने एक्स पर लिखा है कि ये आईएसआई एजेंट की तरह काम करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम हैं। लिस्ट में बलराम सिंह चीफ सतना बजरंग दल, मनीष गांधी भोपाल, त्रिलोक सिंह भोपाल, ध्रुव सक्सेना आईटी सेल बीजेपी भोपाल, मोहित अग्रवाल भोपाल, मोहन भारती जबलपुर, संदीप गुप्ता जबलपुर, कुश पंडित देहरादून, जितेंद्र ठाकुर ग्वालियर बीजेपी पार्षद वंदना ठाकुर के पति का भाई और रीतेश खुल्लर के नाम शामिल हैं। पोस्ट में आगे लिखा है कि रज्जन तिवारी जो बलराम सिंह को पाकिस्तान से विभिन्न खातों में फंड दिला रहा है और पाकिस्तानियों से वॉइस ओवर के थ्रू बात करता है।

दरअसल संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद बीजेपी और हिंदूवादी संगठन दिग्विजय सिंह विरोध को देखते हुए उन पर हमलावर है। उन्हें गद्दार बताते हुए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में उनके पोस्टर लगाए गए थे। संभवतः इसी के जवाब में दिग्विजय ने यह पोस्ट किया है।

बीडी शर्मा ने किया पलटवार
दिग्विजय के पोस्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गद्दार कौन है देश इस बात को जानता है. दिग्विजय सिंह को भी देश गहराई से जानता है. वो देश विरोधी काम करने वालों के साथ रहते हैं. देशद्रोही राणा को भारत लाकर सरकार ट्रीटमेंट कर रही है तो उनको दर्द हो रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.