JABALPUR: नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या कर नाले में फेंकी थी लाश

शराबी पिता मां को करता था परेशान, 3 आरोपी गिरफ्तार

175

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत एक नाले में मिली लाश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया| पहले पुलिस ने मर्ग जांच के बाद पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था| नाबालिग पुत्र ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी और नाले में लाश फेंक दी| पुलिस ने नाबालिक सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त मोटर सायकिल भी जब्त कर ली है| पूछताछ में नाबालिग ने स्वीकार किया कि उसका पिता शराब पीने का आदी था और शराब के नशे में उसकी मां से आए दिन मारपीट करते थे| इसी बात से परेशान होकर उसने गला घोंटकर हत्या कर दी और मित्रों की मदद से नालें में शव को फेंक दिया|
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने यहां कंट्रोलरुम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि गत 10 अप्रैल को कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाले किनारे एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। घटना स्थल का निरीक्षण एवं प्राप्त पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध अपराध कमांक 249/25 घारा 103 (1), 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी हेतु मृतक के फोटोग्राफ भीडभाड़ वाले स्थानों पर चस्पा किए गए तथा आसपास फोटो दिखाते हुए पूछताछ की गयी एवं सभी थानों के गुम इंसान रजिस्टर से मिलान किया गया। 13 अप्रैल को गीता कोरी उम्र 45 वर्ष निवास ने मृतक की पहचान अपने पति सुंदरलाल कोरी उर्फ बल्लू कोरी उम्र 51 वर्ष के रूप में की।
इधर, गठित टीम द्वारा जब घटना स्थल के आसपास के सी सी टी व्ही फुटेज खंगाले गए तथा आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी। तो ज्ञात हुआ कि 9 अप्रैल को रात लगभग 9 बजे ग्रीन सिटी में एक काले रंग की मोटर सायकिल में चार लोग मदर टेरेसा नगर की तरफ से आकर कचरा प्लांट की तरफ गए थे। मोटर सायकिल उदय चढ़ार चला रहा था, बीच में साहिल रैकवार, फिर चादर में लिपटा हुआ एक व्यक्ति तथा पीछे एक 16-17 वर्षीय किशोर बैठा था, जिनका आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। संदेह के आधार पर ग्राम औरिया कंटगी बायपास निवासी 19 वर्षीय उदय चढ़ार एवं ग्राम औरिया सरकारी स्कूल के पास थाना माढ़ोताल 18 वर्षीय साहिल रैकवार तथा मृतक के 17 वर्षिय बेटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। तो नाबालिग बालक ने बताया कि उसका पिता सुंदरलाल उर्फ बल्लू, कोरी शराब पीने का आदि था। जो आए दिन शराब पीकर मां गीता कोरी के साथ मारपीट करता था। 9 अप्रैल को भी पिता के द्वारा मारपीट करने से परेशान होकर उराने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनायी। योजना के अनुसार अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर दोस्तो की मदद से मोटर सायकिल से ले जाकर शव को कचरा प्लांट के पीछे नाला के पास फेंक दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.